आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि Amazon Affiliate Program me account kaise banaye aur paise kamaye? वैसे तो इंटरनेट में बहुत से तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के, लेकिन Affiliate program पैसे कमाने का एक ऐसा source है जिससे आप कम समय में अधिक पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Program में सबसे टॉप पर जो साइट आती है, वह है Amazon Affiliate Program.


Amazon Affiliate Program को Amazon Associate भी कहा जाता है। Affiliate Program को join करने के लिए आपको इसमे केवल Sign Up करना होता है फिर अपनी प्रोफाइल create करनी पड़ती हैं और कुछ जानकारियां भरनी पड़ती है । उसके बाद amazon के प्रोडक्ट को sale कराना पड़ता है जिसके फलस्वरूप amazon आपको commission देता है।
Beginner ब्लॉगर या Youtuber को लगता है कि ये सब बहुत आसान है वह किसी के द्वारा या किसी आर्टिकल को पढ़ने के बाद वो अपने mind में यह बात बिठा लेते है amazon affiliate program में account बना लो और बस पैसे आने शुरू। लेकिन अधूरा ज्ञान कभी भी किसी को सफल नही बना सकता.
इसी बात को अच्छे से समझने के लिए जानते है आखिर क्या है Amazon Affiliate program और Amaon Affiliate प्रोगाम में एकाउंट कैसे बनाये और कैसे पैसे कमाए।
Contents
- 1 Amazon Affiliate Program kya hai
- 2 Amazon Affiliate Account Kaise Banaye
- 2.1 1. Account Information
- 2.2 2. Website and Mobile App List
- 2.3 3. Profile
- 2.3.1 3.1 What is your preferred Associates Store ID
- 2.3.2 3.2 What are your website’s or mobile apps about
- 2.3.3 3.3 Which of the following topics best describes your websites or mobile apps?
- 2.3.4 3.4 What type of Amazon items do you intend to list on your Websites or Mobile App
- 2.3.5 3.5 How do you drive traffic to your website’s
- 2.3.6 3.6 How do you utilize your website’s and apps to generate income?
- 2.3.7 3.7 How do you usually build Link’s
- 2.3.8 3.8 How many total unique visitors do your website’s and apps get per month
- 2.3.9 3.9 What is your primary reason for joining the Amazon Associate Program.
- 2.3.10 3.10 How did you hear about us?
- 2.4 4. Identity Verification
- 2.5 5. Start using Associates Central
- 3 Amazon Affiliate Account Me Bank Detail Kaise Bhare 2020
- 4 Final Word
Amazon Affiliate Program kya hai
वैसे क्या आपको पता है कि Affliate marketing, Google Adsense से कही ज्यादा पैसे कमा सकते है। बड़े बड़े ब्लॉगर और youtuber Affiliate मार्केटिंग से कई गुना ज्यादा पैसा कमा रहे है।
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं Amazon Affiliate program, आपको इसे join करना है उसके बाद आपको Amazon के products के links को अपनी वेबसाइट या facebook, youtube या अन्य social media के माध्यम से शेयर करना है।
जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिये गए links से प्रोडक्ट खरीदता है तो amazon आपको उस product के value के अनुसार commission देता है।
हर प्रोडक्ट्स का अपना अलग कमीशन रेट होता है जो कि category wise होता है। कमीशन रेट की ज्यादा जानकारी के लिए आप Amazon Affiliate program commission info पर क्लिक करके जान सकते है
जब आपके Amazon Affiliate program के wallet में 1000 revenue कम्पलीट हो जाते है तब वह पैसा automatic आपके bank खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
Amazon Affiliate Account Kaise Banaye
Amazon affiliate account बनाने में कोई चार्ज नही लगता हैं आप फ्री में इसे join कर सकते हैं लेकिन इसे join करने से पहले मैं बता दूं कि affiliate program join करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या youtube चैनल होना चाहिए। क्योंकि वेबसाइट से आपके affiliate program को boost करने में मदद करती है।
अगर आपके पास वेबसाइट नही है तो कोई बात नही है आप इस पोस्ट को पढ़के free में आसानी से website बना सकते है।
वेबसाइट बना लेने के बाद आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना हैं।
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना हैं Amazon Associates Program
- Join Now पर क्लिक करे Amazon पर email id से login कर ले.
1. Account Information
यहाँ पर आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपसे 2 Question पूछे जायेंगे
1.1. Who is the main contact for this account?
इसमें 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको The Payee Listed above को सेलेक्ट करना है. अगर आपका अकाउंट कोई दूसरा व्यक्ति handle कर रहा है तो आप Someone else – I Need to enter their information पर क्लिक करे.
1.2. For U.S Tax Purpose.
अगर आप India से बाहर के रहने वाले है तो Yes पर क्लिक करे और अगर भारत के रहने वाले है No पर क्लिक करे.
इसके बाद Next बटन पर क्लिक करके आगे बढे.
2. Website and Mobile App List
इसमें 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको ये बताना होता है कि आपके पास Website है या Mobile App. अगर आपके पास वेबसाइट हैं तो website वाले ऑप्शन में अपनी वेबसाइट या Youtube का URL डाले और Add बटन पर क्लिक कर दे।
अगर आपके पास एक से ज्यादा website है और Youtube चैनल भी, तो उसमें भी extra URL डाल सकते है।
यदि आपके पास कोई App है तो अपनी App का URL Mobile App URL वाले ऑप्शन में डाल सकते है। इतना कर लेने के बाद Next बटन पर क्लिक कर दे।
Ye bhi Padhe
- Best Web Hosting low budget me Kaun si aur kaha se kharide?
- 90% log in 7 Google Search tricks ko nahi Jante
3. Profile
ये एक important पेज है इसे ध्यान से fill करे।
3.1 What is your preferred Associates Store ID
Store ID देखकर डरे मत, यह एक तरह का User ID होता है जैसे आप facebook को login करते वक़्त user name डालते है ठीक उसी प्रकार ये भी है आपको इसमे कोई नाम देना हैं (आपकी वेबसाइट का जो नाम है वही नाम इसमे भी भर दे लेकिन short मे) क्योंकि यही नाम आपके affiliate id के link में शो होगा।
3.2 What are your website’s or mobile apps about
इस ऑप्शन में आपको अपनी वेबसाइट या youtube चैनल का एक छोटा सा description देना होता हैं कि आपकी वेबसाइट या यूट्यूब में किस बारे लिखते है या पोस्ट करते हैं।
3.3 Which of the following topics best describes your websites or mobile apps?
इसमें आपको अपनी वेबसाइट या यूट्यूब की category सेलेक्ट करनी होती है। जैसे कि: Education/movies/Blog/Technology etc.
कुछ Primary केटेगरी भी दी जाती है यदि आप और केटेगरी जोड़ना चाहते है तो उसे सेलेक्ट कर सकते है।
3.4 What type of Amazon items do you intend to list on your Websites or Mobile App
इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन सेलेक्ट करने को दिख रहे होंगे मैं recommend करूँगा की आप सभी box में क्लिक कर दे क्योंकि in future ये सभी ads promotion के काम आएंगे।
3.5 How do you drive traffic to your website’s
इसमे आप अपने ब्लॉग या youtube की ट्रैफिक के हिसाब से सेलेक्ट करे। Normally लोग Display/Advertising, SEO, Blogs, Social networks, Forums सेलेक्ट करते हैं। आप अपने ट्रैफिक के हिसाब से सेलेक्ट करे।
3.6 How do you utilize your website’s and apps to generate income?
इस ऑप्शन में यह बताना है कि आप earning गूगल एडसेंस या 3rd पार्टी के द्वारा या अन्य किस प्रकार प्राप्त करते हैं। अगर आपका एडसेंस enable नही है तो आप default 3rd party Affiliate choose करे।
3.7 How do you usually build Link’s
इसमे blog editor (Blogger, wordpress) ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
3.8 How many total unique visitors do your website’s and apps get per month
अपने ब्लॉग की ट्रैफिक के अनुसार सेलेक्ट करे यदि आपकी वेबसाइट में per month 500 से कम unique विजिटर आते है तो less 500 सेलेक्ट करे यदि ज्यादा है तो अपने हिसाब से सेलेक्ट करे।
3.9 What is your primary reason for joining the Amazon Associate Program.
इसमे आपको reason बताना है कि आप Amazon Affiliate Program क्यों join करना चाहते हैं।
3.10 How did you hear about us?
यहाँ पर आपको ये बताना हैं कि आपने Amazon Affiliate Program के बारे में कहा से पता चला आप कोई भी दिए गए ऑप्शन में से select कर सकते है।
अब टाइप बॉक्स में Captcha Code डाल के Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
4. Identity Verification
यहां पर अपना Mobile Number डालिये, वेरिफिकेशन कोड के आने का इंतजार कीजिये जिसमे केवल मात्र 1 मिनट लगते है।
वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद agree to the terms and conditions पर क्लिक करके finish बटन पर क्लिक कर दे।
आपका Amazon Affiliate Program account बन गया है। आपको एक User ID दी जाती है जिसे आपको बहुत ही संभाल कर रखना क्योंकि 24 घंटो के अंदर Amazon आपसे वेरिफिकेशन के लिए User ID मांगता है। जिससे आपका Amazon Affiliate program एकाउंट चालू हो जाता है।
5. Start using Associates Central
यहाँ आपसे बैंक detail की information भरनी होती है। अगर आपके पास बैंक खाते की detail है तो आप Now पर क्लिक करके करे नही तो आप Later पर क्लिक करके बाद में भी भर सकते है।
Amazon Affiliate Account Me Bank Detail Kaise Bhare 2020
Amazon Affiliate program में affiliate marketing द्वारा जो earning आप पाएंगे उसे डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाते की detail भरने की जरूरत होती है।
Your Payment Method
यहाँ पर आपको Pay me by NEFT को सेलेक्ट करना है जिसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा वहां पर आपको बैंक की सारी detail सही ढंग से भरनी है।
1. Bank Location: यहां पर अपनी country सेलेक्ट करे जैसे India में रहते है तो India सेलेक्ट करे।
2. Bank Account Holder Name: आपके बैंक के खाते में आपका जो नाम है वही नाम यहाँ भरे
3. Bank Name: बैंक का नाम भरे
4. Bank Account Number: अपना बैंक एकाउंट नंबर भरे।
5. Confirm Bank Account Number: दोबारा अपना बैंक account नंबर भरे।
6. IFSC Code: यहां अपने बैंक का IFSC code भरे।
7. For U.S tax purposes, are you a U.S. person? यहां पर No पर क्लिक कर दे, अगर आप India से नही किसी दूसरी country में रहते है तो Yes पर क्लिक करे।
अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। आपकी payment detail complete हो गयी है।
Tax Information
जब आप Amazon Associates के dashboard को open करेंगे तो आपको एक important notice नाम का एक message दिखाई देगा


जिसका मतलब है कि आपको इसमें Income Tax Act के तहत टैक्स की detail भरनी हैं. Message में दिए गए Tax Information लिंक पर क्लिक करे. आपके सामने निचे दिए गए screenshot की तरह पेज open हो जायेगा जिसमे आपको Change your Tax information पर क्लिक करना है.


एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ detail भरनी है, जैसे कि अपना नाम, आपका Pan Number, आप कोई tax pay करते है या नही उसकी जानकारी, इत्यादि कुछ प्रश्न होंगे जिन्हें आपको भरना होता है। ताकि भविष्य में आपको payment receive करने में या किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
अब आपका पूरी तरह से Amazon Affiliate program account ready हो चुका है. अब आप Amazon के किसी भी प्रोडक्ट के buy link को create करके अपनी वेबसाइट में या सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको Product के ID link को कैसे बनाना है नही आता है तो अगली पोस्ट का इंतजार करें क्योंकि Next पोस्ट में मैं Amazon Affiliate Program से link ID कैसे बनाते है और कैसे वेबसाइट में लगाते है, बताऊंगा। इसलिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।
ये भी पढ़ें:
Final Word
ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है लेकिन यह कोई पेड़ पर लगे फल तोड़ने जैसा आसान नही है फल को पाने के लिए पेड़ को उस लायक बनाया जाता है कि वह अच्छे फल दे सके।
ठीक इसी प्रकार online business होता है, यदि आप यह सोच रहे है कि आपने ऊपर बताये गए सिर्फ स्टेप्स को फॉलो करके तुरंत करोड़पति बन जाएंगे तो यह आपकी भूल है।
हाँ करोड़पति बन सकते है इसमें कोई doubt भी नही है india में बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जिन्हें technology का ज्यादा ज्ञान न होने के बावजूद वह अच्छी income receive कर रहे हैं। लेकिन इन सबके पीछे उनकी कड़ी मेहनत हैं बिना मेहनत के कुछ नही मिलता।
सिंपल सी बात कहूँ तो एक प्राइवेट नौकरी में 1 महीने में 8 घंटे per day काम करने के पशचात सैलरी मिलती है ठीक ऐसे ही यहां भी है आपको मेहनत करनी है अपनी तरफ से best देना है फिर रिजल्ट देखिए आप कहाँ से कहाँ पहुँच जायेंगे।
मुझे उम्मीद है आपको हमारी Amazon Affiliate account kaise banaye aur kaise paise kamaye पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आई है तो हमारे ब्लॉग से जुड़े हम ऐसे ही पोस्ट लाते रहते है।
और हाँ सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले