Full Verified PayPal Account Kaise Banaye – हेलो दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और ब्लॉग पोस्ट में। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या डिजिटल मार्केटिंग करते हैं तब हमें एक ऐसे सर्वर की जरूरत पड़ती है जिसके द्वारा पैसो का लेन-देन आसानी से हो सके और अपनी जरूरत का सामान खरीदा या बेचा जा सके।
भारत में वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट भेजने और प्राप्त करने की कई सुविधा उपलब्ध हैं, जैसे: Google Pay, PayTm, UPI, Phone Pay, Debit Card, Credit Card इत्यादि। लेकिन अगर आपको विदेश में पेमेंट करना या विदेश से पैसे प्राप्त करना हुआ तो!
ऐसी स्थिति में आप इन एप्लीकेशन और कार्ड (Domestic) के माध्यम से न तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है और न ही रिसीव कर सकते हैं।


यदि आप ऑनलाइन वर्क करते हैं जैसे: Blogging, freelancing, तब हमें PayPal account की जरूरत पड़ती है, जिसके द्वारा हम विदेश से money रिसीव करते हैं और बैंक खाते में direct ट्रांसफर कर सकते है।
आपको बता दे, ज्यादातर लोग विज्ञापन नेटवर्क, affiliate marketing (अगर आप एक ब्लॉगर हैं) PayPal खाते का use करके पेमेंट और रिसीव करते हैं, इसलिए आपके पास एक PayPal खाता जरूर होना चाहिए।
जब आप paypal में अपना खाता बना लेते हैं तब आप तुरंत किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं बशर्ते (अपने खाते को डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से लिंक किया हो), लेकिन किसी से पैसे receive करने के लिए आपको अपने PayPal account को अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा।
PayPal मनी ट्रांसफर के लिए वर्ल्ड की सबसे भरोसेमंद सर्विस हैं जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है specially अपने भारत में। इसीलिए PayPal account बनाने के बाद इसे Full Verify कराना भी बहुत अनिवार्य हैं क्योंकि अगर आपका paypal खाता full verified paypal account नही है तो आप बाहरी देश से पैसे प्राप्त नही कर पाएंगे और न ही अपने बैंक खाते में मनी ट्रांसफर कर पाएंगे।
Contents
PayPal Account बनाने के लाभ क्या हैं?
- आप इससे केवल भुगतान करने या लेने तक ही सीमित नही बल्कि Indian brand में शॉपिंग भी कर सकते हैं जैसे: Swiggy, 1mg, MEDLife, Tata Sky, PharmEasy इत्यादि।
- आप घर मे बैठे बैठे दूसरे देश में आसानी से पैसे भेज सकते है वो भी बेहद कम शुल्क charges के साथ।
- PayPal हाई सिक्योरिटी Protection प्रदान करता है।
- Transaction करते समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई हो तो आप तुरंत customer support से live chat कर सकते हैं।
- अगर आपके साथ लेन देन में किसी भी प्रकार का fraud या Scam हुआ है तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ case भी कर सकते हैं।
- PaYpal के फण्ड को आसानी से बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं (यदि आपने बैंक खाता लिंक किया हैं)
PayPal Account Banane ke Liye Kya Kya Requirements hai?
एक verified paypal account बनाने के लिए कुछ requirements है जो आपके पास होना अनिवार्य हैं।
- एक G-mail I’D
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- Pan Card
- Debit Card/Credit Card
Bonus Post:
15 Tips SEO Friendly Article Kaise Likhe [Beginner To Advance]
Basic SEO Kya hai – SEO Kaise Kare [9 best SEO tips in hindi]
Full Verified PayPal Account Kaise Banaye?
एक नार्मल PayPal खाते को full verified paypal account में कैसे convert है इसके बारे में, मैं आपको step by step guide करता जाऊंगा आप नीचे बताये गए steps को ध्यान से फॉलो करे।
Step 1:
सबसे पहले आपको PayPal की officially वेबसाइट पर जाना हैं और Sign Up for Free बटन पर क्लिक कर देना हैं।
आपके सामने, एक नया पेज खुल गया होगा जिसमें आपको 2 option दिख रहे होंगे “Individual Account और Business Account”
- Individual Account
- Business Account
यदि आप ब्लॉगर या freelancer है, तो मैं आपको recommend करूँगा कि आप Individual Account पर क्लिक करे. Don’t worry, आप Individual Account में भी पेमेंट और रिसीव दोनो कर सकते हैं, आप चाहे तो बाद में भी Business account में upgrade कर सकते हैं।
अब एक फॉर्म खुल के आ गया होगा जिसमें आपको अपना G-mail ID, Mobile number और स्ट्रांग पासवर्ड देना हैं।
फॉर्म भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।
Security Tip: अगर आप पहली बार PayPal खाता बनाने जा रहे हैं तो मैं recommend करूँगा कि सबसे पहले आप Specially PayPal के लिए एक अलग से नया Gmail account बनाये उसके बाद बताये गए स्टेप को फॉलो करके Signup करे।
Step 2:
इसके बाद एक नया फॉर्म बनकर आ गया होगा जिसमें आपको full detail सही से भरनी होती हैं।
- First Name, Middle Name और Last Name fill करे। (PAN Card के अनुसार ही नाम भरे)
- Date Of Birth: यहां अपनी जन्मतिथि भरे।
- Nationality: आप भारतीय है तो India या अन्य जगह से पात्रता मिली है वह भरे।
- Address: आपको अपना सम्पूर्ण सही सही Address देना होगा, क्योंकि यदि आपसे कोई त्रुटि हुई है और आपका पैसा PayPal से बैंक में ट्रांसफर नही हो पाया हैं तो ऐसे में PayPal आपको DD/RTGS के माध्यम से आपके पते पर Cheque पोस्ट करेगा।
- Town: अपने शहर का नाम भरे।
- Pin code: अपने area का पिनकोड डाले।
- Mobile Number: अपना मोबाइल नंबर भरे
इसके बाद I agree के check box ऑप्शन पर क्लिक करे और Agree and Create Account बटन पर क्लिक कर दे।
आपका PayPal account बन चुका हैं, अभी आपसे Credit card या डेबिट कार्ड जोड़ने के लिये कहा जायेगा लेकिन अभी इसे Skip कर दे, और I’ll link my card letter पर क्लिक कर दे। आप बाद में जब चाहे तब कार्ड को जोड़ सकते हैं। लेकिन अभी सबसे पहले इसे फुल वेरीफाई कराना हैं।
Confirm Basic Detail
Paypal पर खाता जैसे ही आप create कर लेते हैं, paypal के डैशबोर्ड में Email confirmation, Confirm Mobile Number, link bank account के ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको एक-एक करके confirm करते जाना हैं।
आपके G-mail account में confirmation के लिए PayPal की तरफ से एक link आएगा जिस पर क्लिक करके email id को verify करना होता हैं।
इसी तरह मोबाइल नंबर पर Confirm पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में OTP यानी code आएगा जिसे आपको PayPal में confirm code वाले ऑप्शन में डाल कर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होता हैं।


Complete KYC Verification Task
आपने Paypal पर खाता बना लिया और उसमे ईमेल और मोबाइल नंबर भी verify करा लिया, अब अपने Paypal खाते को बैंक खाते से link करना हैं और उसकी KYC पूरी करनी हैं।
बाहरी देश से payment प्राप्त करने के लिए आपको इन steps को पूरा करना आवश्यक हैं।
- अपना PAN Card को जोड़ना
- Purpose Code में क्लिक करने पर एक लंबी लिस्ट आएगी जिसमे आपको यह सेलेक्ट करना हैं कि आप किस माध्यम के द्वारा पैसे प्राप्त कर रहे है।
- बैंक खाते को add करना
आप इस लिंक पर क्लिक करे जिसमें वेरिफिकेशन के लिए ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे-जैसे आप वेरीफाई करते जाएंगे वैसे-वैसे सारे ऑप्शन Green होते चले जायेंगे।


Bonus Post:
- Domain Authority kya hai (DA, PA) – Domain authority kaise badhaye
- Google Adsense Approve Kaise Kare [Fast Adsense Approval Trick] – 2020
Pan Card Ko PayPal me Kaise link Kare
ध्यान दे, बिना PAN Card को लिंक किये आपकी KYC अधूरी हैं, इसलिए PAN card को paypal खाते में लिंक करना बहुत जरूरी हैं।
जब आप वेरिफिकेशन वाले लिंक को open करेंगे तब सबसे पहले ऑप्शन Personal Information का आएगा जिसमे आपको अपना नाम और PAN card का नंबर भरना पड़ता हैं।


आपके PAN Card में जैसा नाम दिया गया हैं ठीक वैसे ही नाम भरना हैं
उदहारण के लिए,
यदि आपके PAN Card में नाम “Karan Gupta” हैं तो आप ऐसे लिखेंगे।
- First Name: Karan
- Middle Name :
- Last Name: Gupta
- Pan Number: आपके Pan Card में 10 अंको का नंबर होगा उस नंबर को इस ऑप्शन में लिखना हैं for exp: AAABA9999A
- Residential Address: अपना address सेलेक्ट करे।
Note: अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने Parents के नाम पर PayPal खाता बनाएंगे या अगर आपके पास PAN card नही है तो भी आप अपने parents के नाम पर ही paypal खाता बनाएंगे और उनका PAN कार्ड लगाएंगे।
PayPal me Purpose Code Kaise aur Kaun Sa bhare
इस ऑप्शन में बहुत लोगो को Purpose Code को चुनने में दिक्कत होती हैं कि इसमें क्या सेलेक्ट किया जाए लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही हैं हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे कि कौन सा Purpose code का ऑप्शन सही चुनना चाहिए।
Verification फॉर्म में Purpose Code पर क्लिक करें, यहां बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने खुल जाएंगे।


आपको यहां यह बताना होता हैं कि आप जो पेमेंट प्राप्त कर रहे है उसका source क्या हैं आप ऐसा क्या काम करते है जो आपको पेमेंट मिल रहा हैं।
तो बहुत ही सिंपल हैं अगर आपकी वेबसाइट account से related बनी है तो accounting and tax सेलेक्ट करेंगे, ठीक इसी प्रकार मैं assume कर लेता हूँ कि आप freelancing करते है तो आप Freelance और यदि आप adsense से पैसे कमा रहे है तो Advertisement ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
PayPal में Bank Account Link कैसे करे?
जैसा कि हम बता चुके हैं बाहरी देश से पैसे प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते को PayPal में लिंक करना पड़ता हैं।
तो आप Add Bank वाले ऑप्शन को क्लिक करे।


- IFSC code / Bank name/location: अपने बैंक के IFSC कोड को डाले, यदि आपको IFSC code नही पता तो आप गूगल में आसानी से कोड का पता लगा सकते है।
- Account Number: अपने bank account का नंबर ध्यानपूर्वक भरे।
- Name: आपके बैंक खाते में जो नाम लिखा है वही नाम यहां भरे, spelling लिखने में जरा सी भी गलती न करें वर्ना भुगतान प्राप्त करने में आपको समस्या होगी।
अब Link Your Bank पर क्लिक कर दे।
अभी आपका बैंक खाता लिंक नही हुआ हैं क्योंकि अभी PayPal द्वारा आपके बैंक खाते में 2 छोटे amount भेजेगा for exp: 1.03, 1.06, जिसे आने में 2 से 5 दिन लग सकते है।
जब आपके बैंक खाते में वह small deposit आ जाये तब आपको वापस अपने PayPal के डैशबोर्ड में जाना है और Verify Link पर क्लिक करके उन 2 small deposit को भरना हैं।


अब Confirm बटन पर क्लिक कर देना हैं। अब आपका बैंक खाता पूरी तरह से paypal खाते में लिंक हो चुका हैं और आपका Paypal खाता फुल Verified Paypal Account बन चुका है.
तो इस तरह से आप कम्पलीट full verified paypal account बनाकर पेमेंट कर सकते है और पेमेंट receive कर सकते है.
उम्मीद करता हूँ कि आपको Full Verified PayPal Account Kaise Banaye – Complete Guide [2020] जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको अभी भी कही कोई समस्या हो रही हैं तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है आपकी समस्या का समाधान जरूर किया जायेगा।
Aapko yah bhi Padhna Chahiye: